अपने मोबाइल को चोरी होने से कैसे बचाये हमें अक्सर अपने फोन के चोरी होने की चिंता होती रहती है क्योंकि फोन में जरुरी दस्तावेज और पर्सनल जानकारी रहती है. अगर हमारा मोबाइल किसी के हाथ लग जाए तो इससे हमें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वैसे तो आज कल के स्मार्टफोन में मोबाइल को चोरी से बचाने के लिए एंटी थेफ्ट का ऑप्शन दिया जाता है.
जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को चोरी होने से बचा सकते हैं लेकिन अगर ये ऑप्शन नहीं मिलता है तो ऐसे यूजर क्या करे आज हम आपको प्लेस्टोर में मौजूद ऐसे एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो मोबाइल में एंटी थेफ्ट यानी मोबाइल को चोरी होने से बचाते हैं. तो चलिए इन एप्स के बारे में जानते हैं.
अपने मोबाइल को चोरी होने से कैसे बचाये
अगर आप अपने मोबाइल को चोरी होने से बचाना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल में नीचे बताये गए एप्स में से किसी भी एप को डाउनलोड कर लेना है. अगर दुर्भाग्य से आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो इन एप्स के जरिये आप बहुत आसानी से चोर का पता लगा सकते हैं.
1. Lookout Security Antivirus
इस एप को गूगल प्लेस्टोर में 10 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है. एप को प्लेस्टोर में 4.4 की शानदार रेटिंग मिली है करीब 9 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे रेट किया है. इस एप का साइज लगभग 10 MB है यानी की ये एप आपके स्मार्टफोन का ज्यादा स्पेस नहीं लेगा. अब इस एक के फीचर की बात करते हैं.
एप के फीचर्स
ये एप मैलवेयर प्रोटेक्शन सिक्यूरिटी और ट्रेकिंग जैसे फीचर से लेस है.
इसमें आप कही से भी फोन के डेटा का बैकअप बना कर उसे डिलीट कर सकते हैं.
ये एप चोर की फोटो लेकर आपको मेल कर देता है.
साथ ही ये एप मोबाइल के लास्ट लोकेशन की भी जानकारी देता है.
2. Avast Mobile Security
इस एप को गूगल प्लेस्टोर में लगभग 10 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है. एप को प्लेस्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुई है. इस एप को 50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेट किया है. एप का साइज़ 9 MB है.
एप के फीचर्स
इस एप के जरिये वायरस स्कैनिंग, प्रोटेक्शन, बैकअप ऑप्शन, पॉवर सेविंग और एंटी थेफ्ट जैसे फीचर का लाभ लिया जा सकता है.
इस एप के जरिये आप अपने फोन को कही से भी लॉक कर सकते हैं.
स्टील्थ मोड को एक्टिवेट करने के बाद चोर को कभी पता नहीं चलेगा कि आपके फोन में Avast mobile Security एप इनस्टॉल हुआ है.
3. Find My Device App
इस एप को 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है. एप को google प्लेस्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली हुई है. इसके साथ ही इस एप को 5 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है. इस एप का साइज़ 1.8 MB है.
एप के फीचर्स
ये एप एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम किटकैट या इससे ऊपर वर्जन वाले सिस्टम पर ही चलता है.
एप आपके मोबाइल में गूगल साइन इन के साथ मोबाइल का लोकेशन ऑन रहने पर ही काम करता है.
इस एप के जरिये आप बड़ी आसानी से अपने फोन की लोकेशन जान सकते हैं.
4. Cerberus Anti Theft
इस एप को गूगल प्लेस्टोर में 50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया हुआ है. एप को प्लेस्टोर पर 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है. इस एप को एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेट किया है.
एप के फीचर्स
इस एप को इनस्टॉल करने के बाद आप अपने फोन को वेबसाइट और SMS के जरिये ट्रैक कर सकते हैं.
एप की मदद से फोन साइलेंट मोड में भी रिंग करने लगता है.
आप फोन को यूनिक कोड के जरिये लॉक कर सकते हैं.
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि अपने मोबाइल को चोरी होने से कैसे बचाये इन एप्स को इस्तेमाल करना काफी आसान है. अगर आपके मोबाइल में ये एप इनस्टॉल रहते हैं तो फोन के चोरी होने खतरा कम हो जाता है अगर दुर्भाग्य से फोन कही खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इन एप से आप अपने मोबाइल को ढूढ़ भी सकते हैं. अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर करे.
ये भी पढ़े –
- भारत के सबसे अमीर राज्य कौन कौन से है
- Whatsapp पर New Friend कैसे बनाये
- Update और Upgrade क्या होता है अंतर जानिए