Graphic Card क्या है ? ये क्या काम करता है तो आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे है. दरअसल आज के समय टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव आ गया है आपको एक से बढ़कर एक कंप्यूटर मिलने लगे है. अगर आप कोई नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेने जाते है तो आपने देखा होगा कि हाई Graphic Card वाले लैपटॉप साधारण लैपटॉप की तुलना में थोड़े महंगे होते है हालाकि ग्राफिक्स सभी कंप्यूटर और लैपटॉप में आते हैं लेकिन इसमें मेमोरी का अंतर आ जाता है अगर आप साधरण ग्राफ़िक कार्ड वाला लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदते है तो आपको लैपटॉप सस्ता मिल जायेगा लेकिन अगर आप 2GB मेमोरी या इससे ज्यादा वाले Graphics Card के साथ लैपटॉप खरीदते है तो आपको लैपटॉप महंगा मिलेगा तो आप इस महंगाई की वजह जानना चाहते होंगे आखिर हाई ग्राफ़िक कार्ड वाले लैपटॉप या कंप्यूटर मंहगे क्यों होते हैं और ग्राफ़िक कार्ड का लैपटॉप में क्या काम होता है.
Graphic Card क्या है ?
ग्राफ़िक कार्ड बेसिकली एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड या हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट होता है जो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के अलावा स्मार्टफोन में भी ये होता है. कंपनी की तरफ से लैपटॉप या कंप्यूटर के मदरबोर्ड में इनबिल्ड ये कार्ड आपको मिल जाता है अगर आप चाहे तो बाजार से लाकर एक्सटर्नल Graphic Card भी अपने कंप्यूटर में लगा सकते है. हालाकि स्मार्टफोन में ग्राफिक कार्ड नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि स्मार्टफोन में अलग से कार्ड लगाने के लिए स्लॉट नहीं दिया जाता है लेकिन कंप्यूटर ये काम काफी आसान है क्योंकि कंप्यूटर या लैपटॉप में इसके लिए स्लॉट दिए जाते है जिसमें आप अपने हिसाब से Graphics Card लगवा सकते हैं.
Graphic Card क्या काम करता है ?
Graphics Card क्या है अब आप इसके बारे में जान गए है तो ये भी जानना चाहेंगे कि ये Graphics Card क्या काम करता है आजकल किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में हाई Graphic Card होना काफी जरुरी हो गया है क्योंकि सभी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गेमिंग या प्रोसेसिंग का काम करना चाहते है और इसके लिए इस कार्ड का होना जरुरी है. अगर आपको गेमिंग का बहुत शौक है इसके अलावा आप अपने लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग के बड़े सॉफ्टवेयर चलाना चाहते है या फिर कोई VFX इफ़ेक्ट बनाना चाहते है तो इसके लिए कंप्यूटर में Graphic Card का होना जरुरी है.
आपको पता ही होगा कि ग्राफिक कार्ड हर कंप्यूटर या लैपटॉप में होता है लेकिन वो साधारण ग्राफिक कार्ड होते है जो किसी वीडियो को अच्छे से चला सकते है. लेकिन आप साधारण Graphic Card में एडिटिंग के बड़े सॉफ्टवेयर नहीं चला सकते है. पहले तो बड़े सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में इंस्टाल ही नहीं होंगे अगर कोई सॉफ्टवेयर इंस्टाल हो भी जाता है तो आपका लैपटॉप हैंग होने लग जायेगा.
जब आपके लैपटॉप में हाई Graphics Card होता है तो उसका काम बड़े सॉफ्टवेयर को अच्छे से रन कराना होता है चुकीं बड़े ग्राफिक कार्ड में मेमरी होती तो ऐसे में इसका प्रयोग करने पर आपके लैपटॉप की रेम फ्री हो जाती है इस तरह से आपका लैपटॉप अच्छे के काम करता है आम भाषा में कहे तो Graphics Card का काम कंप्यूटर में चल रहे वीडियो, गेम और एडिटिंग सॉफ्टवेर को और भी अच्छे तरीके से चलाना होता है. तो अब आप जान गए होंगे कि Graphic Card क्या है ये Graphic Card किस तरह से काम करता है. इसके अलावा आपको बता दे कि बिना ग्राफिक्स कार्ड के लैपटॉप में गेम चलाना काफी मुस्किल हो जाता है.
ये भी पढ़े –
- सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें
- Facebook Photo में मनचाहे लाइक 10000+ कमेंट कैसे करवाए
- पैन कार्ड क्या है इसके नंबर में छिपा है आपका नाम जानिए कैसे
bahut acha likha h apne.
Thanks 🙏🙇 bhut bhut sukriya
That’s great article
This artical is very helpfull. Thanks
आपने अच्छे से समझाया है
Nice article