ऑनलाइन FIR दर्ज कैसे करें मोबाइल से पुलिस रिपोर्ट कैसे करें

ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कैसे करें: आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। आज के समय हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है इंडिया में देखे तो पिछले दो तीन सालों में काफी चीज डिजिटल यानी ऑनलाइन हो गयी हैं। जिसमे भारत सरकार का काफी योगदान है क्योंकि भारत सरकार ने लगभग सभी सरकारी चीजों का डिजिटलाइजेशन कर दिया है।

पहले के समय पुलिस को रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाना जरुरी था लेकिन अब आप छोटी मोटी घटनाओं की FIR ऑनलाइन बिना थाने जाए घर बैठे रजिस्टर करवा सकते हैं।

भारत सरकार ने पुलिस सिस्टम में भी ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत करते हुए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा नागरिकों को दी है। वैसे आपको बता दे कि FIR का फुल फॉर्म First Information Report होती है जिसे हिंदी में जाने तो इसका मतलब प्रथम सूचना जानकारी होता है।

ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कैसे करें

तो चलिए जानते हैं Online FIR Darj Kaise Kare इसमें यह जरुरी नहीं होता कि आप किसी बड़े अपराधिक मामले की जानकारी पुलिस को दे सकते हैं बल्कि आप ऑनलाइन किसी छोटे मामले की रिपोर्ट भी पुलिस को दे सकेंगे।

ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कैसे करें

देश में किसी घटना के खिलाफ FIR दर्ज कराना किसी समस्या से कम नहीं माना जाता है क्योंकि इसके लिए सबसे पहले तो पुलिस स्टेशन जाना होता है और थाने में पुलिस आपसे कई तरह के सवाल जबाव करती है। यही वजह है की ज्यादातर लोग पुलिस के सवाल जबाव के कारण छोटी मोटी अपराधिक घटना की रिपोर्ट करने को नजरअंदाज कर देते हैं।

हालाकि अब आप छोटी आपराधिक घटना की जानकारी पुलिस को ऑनलाइन एफआईआर से दे सकते हैं। इसके जरिए आपके साथ कोई छोटी मोटी घटना जैसे मोबाइल चोरी होना, लैपटॉप, कार, बाइक, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड जैसी चीजों के चोरी होने की घटनाओं का शिकायत ऑनलाइन एफआईआर के जरिए दर्ज करा सकते हैं।

ऑनलाइन FIR फाइल कराने से पहले आपको ये जरुर जानना चाहिए। आप किस मामले की रिपोर्ट ऑनलाइन करा सकते हैं तो आपको बता दे कि ऑनलाइन में आप किसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ की रिपोर्ट कर सकते हैं यह किस तरह का मामला होगा उसकी जानकारी आगे दी गयी है। खोये हुए या चोरी हुए सामान की FIR दर्ज कराना जैसे मोबाइल, सिम, लैपटॉप, कार, बाइक, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड आदि।

ऑनलाइन पुलिस रिपोर्ट कैसे करें

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के पुलिस की वेबसाइट में जाना होगा। सभी राज्यों की पुलिस की वेबसाइट अलग अलग है अपने राज्य के पुलिस की वेबसाइट आप गूगल की मदद से पता कर सकते हैं जैसे भारत के कुछ स्टेट के पुलिस की वेबसाइट नीचे दी गयी हैं।

  • Online FIR MP – citizen.mppolice.gov.in
  • Online FIR In UP – uppolice.gov.in
  • FIR Online Delhi – delhipolice.gov.in
  • FIR Online Haryana – haryanapoliceonline.gov.in
  • Online FIR Rajasthan – police.rajasthan.gov.in
  • Online FIR Bihar – biharpolice.in

ऑनलाइन FIR करने का वीडियो

ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज कैसे करवाएं

इन वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन एफआईआर रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आपके पास ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। क्योंकि सबसे पहले आपको इन वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए मोबाइल नंबर ईमेल आईडी की जरुरत पड़ेगी।

ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कैसे करें
  • सबसे पहले आप जिस राज्य में FIR दर्ज कराना चाहते है उसकी वेबसाइट ओपन करे और उसपर अपना अकाउंट बनाये।
  • अब FIR Complaint Option ओपन करे यह हर वेबसाइट में अलग अलग स्थान पर होता है।
  • इसके बाद एक फॉर्म नजर आएगा जिसे आपको सही सही भरना है जैसे घटना का स्थान, समय, प्रकार आदि अच्छी तरह से भरे।
  • फॉर्म भर जाने के बाद एक बार फिर से चेक करे फॉर्म सही भरा है या नहीं इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे।
  • सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल में एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। इस कोड को लिखने के बाद आपकी रिपोर्ट सबमिट हो जाएगी इससे आप अपने Online FIR की कॉपी निकाल सकते हैं।

इस तरह आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपनी खोयी हुई चीजों की ऑनलाइन FIR दर्ज करा सकते हैं। बता दे कि भारत सरकार क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम के तहत देश के सभी पुलिस स्टेशन को इन्टरनेट के जरिये जोड़ने का काम कर रही है जिससे जनता को जितना जल्दी हो सके मदद मिले।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कैसे करें अगर आपका कोई सामान चोरी हो जाता है तो आपको उसकी पुलिस कंप्लेंट कर देनी चाहिए क्योंकि अगर आपके सामान को किसी क्राइम में उपयोग किया जाता है तो आप पुलिस केस से बच सकते हैं।

अगर आप FIR रजिस्टर नहीं करवाते है और आपका खोया या चोरी हुआ चीज किसी क्राइम में प्रयोग होता है तो आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन एफआईआर दर्ज जरुर करना चाहिए।

ये भी पढ़े

Previous articleभारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं 2023 में
Next articleWorldfree4u 2023 Download Free Hollywood Bollywood Movies
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

4 COMMENTS

  1. My name chhote LAL mandal village Jamni post khiribandh Dist Bhagalpur Bajaj finance kea adhakari gean Manoaj seat Ankit choan air chandan Kumar jha tino NEA Miller mera paisea gaman khyea hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here