पहले अंडा आया या मुर्गी आयी जवाब मिल गया है इस दुनिया में पहले मुर्गी आयी है या फिर अंडा आया है इस सवाल को आपने बहुत लोगो के मुंह से सुना होगा लेकिन अब तक कोई भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पा रहा था क्योंकि सवाल ही बहुत पेचीदा था. लेकिन आज आपको इस सवाल का जवाब मिल जायेगा. जब भी आपसे कोई ये सवाल करेगा तो आप उसे बिना सोचे तर्क के साथ उसे जवाब दे सकते है.
पहले अंडा आया या मुर्गी आयी
आपको बता दे कि शेफील्ड और वारविक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम इस विषय पर लम्बे समय से काम कर रही थी काफी रिसर्च करने के बाद शेफील्ड और वारविक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने दावा किया है कि धरती पर अंडे से पहले मुर्गी का जन्म हुआ था. इस दुनिया में पहले अंडा आया है या फिर मुर्गी आई है इस सवाल के जबाव में शेफील्ड और वारविक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने रिसर्च की तो पता चला कि ओवोक्लाइडिन नाम का प्रोटीन अंडे के खोल के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण होता है.
मुर्गियों की ओवरी से ओवोक्लाइडिन प्रोटीन पैदा होता है और उसी से अंडा बना होता है. विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने कंप्यूटर हेक्टर की मदद से अंडे को खोला था. बता दे कि यह बात अंडे को खोलकर टेस्ट करने पर पता चली है वैज्ञानिकों ने बताया कि ओवोक्लाइडिन नाम का यह प्रोटीन मुर्गी के अंडाशय से पैदा होता है.
अब आपको थोड़ा बहुत अंदाज लग गया होगा कि पहले अंडा आया या मुर्गी आयी है. इस रिसर्च से जुडे़ प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. कोलिन फ्रीमैन ने कहा कि – ‘लंबे समय से यह संदेह बना हुआ था कि अंडा पहले आया लेकिन अब हमारे पास वैज्ञानिक सबूत है जो हमें बताता है कि मुर्गी पहले आई.’ हालाकि इस रिपोर्ट्स में यह नहीं बताया गया है कि मुर्गी कहाँ से आयी है लेकिन अगर इन तथ्यों पर नजर डाली जाए तो ऐसा संभव हो सकता है कि इस धरती पर बिना अंडे के मुर्गी आई होगी.
ये भी पढ़े –
- Jio का Balance Data कैसे चेक करे इन नंबर को डायल करके
- Whatsapp वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करे जानिए पूरी जानकारी
- घर में चोरी होने से बचाएगी BERU डिवाइस रखेगी पूरे घर पर निगरानी
Kuch andasa nahi laga hai nvai…
Thanks batane ke liye
Hme ishe read karke bahut jaankari mili. Aur bagut good laga. And batane je liye very- very thanks to much
THIS IS AN INCOMPLETE KNOWLEDGE.FROM WHERE DID THE HEN COME IS NOT CLEAR. THANKS FOR THE POST.