गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें Vehicle जैसे Car, Bike हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। कही काम पर जाना हो या किसी भी जगह घूमने जाना हो हम इसके लिए गाड़ी की मदद लेते है। दुनिया की तरक्की के लिए गाड़ियों का काफी योगदान रहा है क्योंकि इससे एक जगह से दूसरी जगह की दूरी बहुत आराम से कम समय में तय की जा सकती है। हमारी जरुरत के हिसाब से कई प्रकार के वाहन है जैसे कार, बाइक, ऑटो, बस और ट्रक आदि इनसे हम बहुत आसानी से सफर करते हैं।
जितने भी फ्यूल से चलने वाले वाहन होते है उनके आगे पीछे नंबर प्लेट लगी होती है। इस प्लेट में लिखा नंबर गाड़ी की पहचान बताता है। इस नंबर प्लेट से आप जान सकते है कि गाड़ी किस राज्य और जिले की है हालाकि इसमें मालिक का नाम नहीं लिखा होता है लेकिन अब आप इंटरनेट के जरिये वाहन के नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है। इसकी प्रक्रिया काफी आसान है और यह जानकारी किसी के एक्सीडेंट के वक्त काम आ सकती है।
गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
किसी भी गाड़ी की जानकारी पता करने के मुख्य तीन तरीके है। पहला ऑनलाइन वेबसाइट, दूसरा मोबाइल अप्प और तीसरा SMS के जरिये। इनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीको को ट्राय करके देख सकते है। पहले और दूसरे तरीके में आपको स्मार्टफोन की जरुरत पड़ेगी। जबकि तीसरे तरीके में आप यह काम स्मार्टफोन के अलावा कीपैड मोबाइल से भी कर सकते है।
बता दे कि आप अपने जिओ फोन से गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है। हालाकि आज के समय ज्यादातर लोगो के पास स्मार्टफोन है। ऐसे में अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो जाहिर सी बात है आपके पास भी स्मार्टफोन होगा। ऐसे में आप बहुत आसानी से किसी भी गाड़ी से उसके मालिक का नाम पता कर सकते है। इसके लिए आपके पास फोन के साथ इंटरनेट कनेक्शन भी होना जरूरी है। अगर आप SMS की सहायता लेते है तो वहां आपको कुछ SMS चार्ज देना होगा।
गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम वेबसाइट से पता करें
आज के समय इंटरनेट में हर सरकारी विभाग की अलग साईट देखने को मिल जाती है। किसी गाड़ी का स्टेटस देखने के लिए भी ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद हैं। तो अगर आप वेबसाइट के जरिये किसी व्हीकल की जानकारी निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के ब्राउज़र में जाना है और वहां vahan.nic.in लिखकर सर्च करना है।
इसके रिजल्ट में सबसे पहली साईट आपको इसी गाड़ी का स्टेटस पता करने वाली मिलेगी आपको इसे ओपन कर लेना है। हालाकि इस साईट में आपको कई ऑप्शन मिलेंगे ऐसे में आप कंफ्यूज हो सकते है। ऐसे में आप इस साईट में मालिक का नाम बताने वाले पेज में https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/citizen/citizenlogin.xhtml यहाँ से पहुँच सकते हैं।
ध्यान दे अब परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट में RC का Status जानने के लिए आपको इस वेबसाइट में अपने मोबाइल और जीमेल आईडी को वेरीफाई करके अकाउंट बनाना होता है ऐसे में वेबसाइट से नाम पता करने का तरीका थोड़ा मुस्किल हो गया है लेकिन प्ले स्टोर में कई एप्स हैं जिनमें आप बिना अकाउंट बनाये गाड़ी का नंबर एंटर करके आसानी से उसके ओनर का पता कर सकते हैं ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण एप के नाम और लिंक नीचे दिए गए हैं
Vehicle Information – Vehicle Registration Details App यहाँ से डाउनलोड करें
इस एप में पहुँचने के बाद आप जिस भी गाड़ी की जानकारी जानना चाहते है। बॉक्स में उसका रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना है व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद सर्च पर क्लिक करे। इसके बाद आपके सामने गाड़ी की जानकारी सामने आ जाएगी इसमें Owner का नाम, रजिस्ट्रेशन डेट गाड़ी का मॉडल नंबर जैसी जानकारी शामिल मिलेंगी।
इस एप में आप RC Status जानने के साथ Driving License का Status भी जान सकते हैं अगर आप किसी वाहन के मालिक हैं तो यह एप आपके काफी काम आएगा। ध्यान दे कि इस एप में यूजर अधिक होने के कारण यह इन्फोर्मेशन देने में कभी कभी समय लगाता है इसलिए आपको अगर पहली बार में जानकारी न मिले तो आपको कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करना है।
गाड़ी नंबर से नाम बताने वाला एप
यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम बताने वाला App को अपने फोन में इंस्टाल करके जरुर रखना चाहिए। क्योंकि यह अप्प किसी के एक्सीडेंट के वक्त आपके काम आ सकता है। हम जिस एप के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम mParivahan है। यह अप्प आपको प्लेस्टोर में आसानी से मिल जायेगा। आप चाहे तो इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप्स को ओपन करने के बाद आपको इसके होमपेज में कई ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको RC सेलेक्ट करना है इसके आगे आप जिस भी गाड़ी की डिटेल निकालना चाहते है। उसका रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना है। नंबर लिखने के बाद सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करे। इससे आपके द्वारा एंटर किये गए गाड़ी के नंबर की डिटेल सामने आ जाएगी।
गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम SMS से जाने
यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप अपने कीपैड फोन से किसी भी गाड़ी की डिटेल निकाल सकते है। हालाकि इसके लिए आपके कीपैड फोन में बैलेंस होना आवश्यक है। तो इसके लिए आपको एक विशेष नंबर पर SMS करना होगा। इस तरीका में आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती यह किसी फोन में ऑफलाइन काम करता है।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना है और वहां VAHAN स्पेस गाड़ी का नंबर लिखना है। उदाहरण के तौर पर VAHAN DL04MY1234 इसे लिखकर 7738299899 पर सेंड कर देना है। इसके कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा। जिसमें गाड़ी की डिटेल मिल जाएगी यहाँ SMS करने के 1.50 या 2 रूपये चार्ज किए जा सकते हैं।
बहुत से लोगो के मन में सवाल होगा कि गाड़ी के नंबर से Address कैसे पता करे तो बता दे कि आप फिलहाल किसी भी साईट या अप्प से गाड़ी के मालिक का एड्रेस पता नहीं कर सकते है क्योंकि यह मालिक की सिक्यूरिटी के खिलाफ होता है। अगर किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तो आप पुलिस में शिकायत कर सकते है पुलिस RTO से गाड़ी के Owner का एड्रेस पता कर लेगी।
Conclusion
तो अब आप जान गए होंगे कि गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें बता दे कि अप्प वाले तरीके को छोड़कर पहला और तीसरा तरीका जिओ फोन में भी काम करेगा। यदि आप एक जिओ फोन यूजर है तब भी आप बहुत आसानी से किसी भी गाड़ी की डिटेल निकाल सकते है। यह तीनो तरीके अच्छे से काम कर रहे हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमे से किसी को भी ट्राय करके देख सकते हैं।
ये भी पढ़े –
- पुलिस भर्ती की तैयारी कैसे करे
- iPhone इतना महंगा क्यों है
- जानिए भारत के Driving License से कौन कौन देश में गाड़ी चला सकते है
Main Google per bahut Sare article Pada YouTube per bahut sari video Dekhi lekin aapane Jis Tarah samjhaya Hai Mujhko Kafi help Mila aapka article bahut Achcha hai thanks
bahot hi achhe se samajaya hai isase to ham kisike bhi gadi number se uske malik ka naam pata kar sakte hai
Nice
Gadi number se malik ka naam pata karna
Nice
Tractor ke number se pata kare malik kaun hai
Nice
Nice