चलिए आज जानते हैं IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए है Purple Cap टॉप 10 लिस्ट क्रिकेट को पूरा करने में जितना योगदान बल्लेबाज का होता है उतना ही योगदान गेंदबाज का भी होता है। और T20 फॉर्मेट में तो गेंदबाजों की अहमियत और भी बढ़ जाती है। पारी के शुरुआत में ही विकेट झटक लेने से मैच जीतने के चांस बढ़ जाते हैं। क्योंकि जल्दी विकेट गिरने से बल्लेबाजी कर रही टीम दबाव पर आ जाती है इसलिए बल्लेबाज की तरह गेंदबाज भी मैच जीतने में अहम भूमिका निभाते हैं। साल 2008 से शुरू हुए आईपीएल में अब तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं।
जैसे आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के पास है जो अबतक 122 मैच में सबसे ज्यादा 170 विकेट ले चुके हैं। लेकिन अब बहुत से लोग जानना चाहते होंगे आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन सा है इस पोस्ट में आपको इसी की जानकारी दी जा रही है। सर्वाधिक रन की बात करे तो इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आता है। भले ही विराट कोहली अपनी कप्तानी में एक भी IPL सीजन न जीत पाए हो लेकिन आईपीएल में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास ही है।
IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट
इस बार के आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने की लिस्ट में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज खिलाड़ी कगिसो रबाडा, युजुवेंद्र चहल और जोफ्रा आर्चर में प्रतिस्पर्धा चल रही है। चूँकि अभी मैच लगातार खेले जा रहे हैं ऐसे में मोस्ट विकेट्स की लिस्ट में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में हम नीचे दी गयी इस लिस्ट को समय समय पर अपडेट करते रहेंगे।
- कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) मैच 17 विकेट 30
- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) मैच 15 विकेट 27
- ट्रेंट बौल्ट (मुंबई इंडियंस) मैच 15 विकेट 25
- एनरिच नोर्त्जे (दिल्ली कैपिटल्स) मैच 16 विकेट 22
- युज़ुवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) मैच 15 विकेट 21
- राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) मैच 16 विकेट 20
- जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) मैच 14 विकेट 20
- मोहम्मद समी (किंग इलेवन पंजाब) मैच 14 विकेट 20
- वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाईट राइडर्स) मैच 13 विकेट 17
- टी नटराजन (सनराइजर्स हैदराबाद) मैच 16 विकेट 16
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल करोड़ों रूपये खर्च किये जाते है जिससे BCCI और इसमें भाग ले रहे खिलाड़ी को करोड़ों का फायदा होता है। ऐसे में अगर IPL को दुनिया की सबसे महंगी घरेलू क्रिकेट लीग कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। यहीं वजह है कि इसमें देश विदेश के क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेने की इक्छा रखते हैं।
चूँकि आईपीएल में दुनिया भर के विदेशी दिग्गज क्रिकेटर भी पार्टिसिपेट करते हैं ऐसे में इसकी लोकप्रियता दोगुनी हो जाती है। हालाकि कई देश अपने यहाँ घरेलू क्रिकेट लीग आयोजित करवाते हैं लेकिन कोई भी अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग जितनी सफल नहीं हुई है।
जैसा कि आपको भी पता होगा कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से आयोजन में कुछ परिवर्तन किये गए हैं। जिसके अंतर्गत इस साल IPL के मैच UAE देश में खेले जा रहे हैं और कोरोना वायरस के कारण स्टेडियम के दर्शक न के बराबर हैं। लेकिन इसके बावजूद आईपीएल की लोकप्रियता में कोई भी कमी नहीं आई है।
तो अब आप जान गए होंगे कि IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए है जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से इसमें हर सीजन में पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं और नए बन रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जो अभी तक कायम हैं जैसे गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा खिलाड़ी का सर्वाधिक 170 विकेट लेने का रिकॉर्ड अब भी कायम है। हालाकि बल्लेबाजी में विराट का सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड इस सीजन में टूट सकता है लेकिन अगर विराट भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं उनका रिकॉर्ड तोड़ना दूसरे बल्लेबाजों के लिए मुस्किल साबित होगा।
ये भी पढ़े –
- 10 सेकंड में फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें
- दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौनसा है
- एक एयरोप्लेन की कीमत कितनी होती है
good article brother . Rahul is always top on the table. Keep it Up
Nice information
sir aapne ipl ke sanbandhit bhut achcha jankari dia very nice information
I’m happy to read this article.