OTT प्लेटफार्म क्या होता है in Hindi: आज के समय में इंटरनेट ने हमारे जीवन में बहुत से बदलाव ला दिए हैं इंटरनेट और आधुनिक तकनीक की सहायता से हमारे दैनिक जीवन के कामों को करने का तरीका काफी हद तक बदल गया है। इसी प्रकार मनोरंजन की दुनिया में OTT ने बहुत से अहम बदलाव लाए हैं।
जब से महामारी की वजह से पूरी दुनिया के साथ साथ भारत में भी लॉकडाउन लगा और तब से ही OTT Platform की व्यूअरशिप में बहुत ही अधिक मात्रा में इजाफा हुआ लॉकडाउन के बाद मार्केट में नए नए OTT Platforms आने लगे और लोगों ने OTT Apps को बहुत ज्यादा डाउनलोड किया।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो यह जानने के इच्छुक होंगे कि ओटीटी प्लेटफार्म क्या है उनके इस प्रश्न का जवाब देने के लिए आज हम इस आर्टिकल को आपके सामने लेकर आए हैं इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि ओटीटी का क्या अर्थ है OTT Platform Services आदि।
तो चलिए जान लेते हैं कि OTT प्लेटफार्म क्या होता है उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा। आज के समय बड़े बड़े फिल्म स्टूडियो भी अपनी फिल्मों को OTT Platform में रिलीज़ करवा रहे हैं ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाला समय ओटीटी का है तो चलिए वक्त जाया ना करते हुए आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं
OTT प्लेटफार्म क्या होता है
OTT मतलब Over The Top एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जहां पर आप High Speed Internet Connection की सहायता से फिल्म टीवी सीरियल या फिर अन्य कंटेंट देख सकते हैं। आमतौर पर ओटीटी का इस्तेमाल Video On Demand के लिए किया जाता है OTT Platforms एक प्रकार की एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होते हैं जहां पर आपको वीडियो कंटेंट देखने को मिलते हैं।
ओटीटी का लुत्फ लेने के लिए ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ती है उसके बाद वह अपने मनपसंद कंटेंट को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं ओटीटी उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो किसी वजह से फिल्म को देखने के लिए थिएटर में नहीं जा पाते हैं।
पहले के समय में हमें अपना मनपसंद कंटेंट देखने के लिए केबल टीवी या डीटीएच टीवी की जरूरत पड़ती थी लेकिन आज के समय में कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपना पसंदीदा कंटेंट बड़ी ही आसानी से देख सकता है, इसके लिए जरूरत होती है तो सिर्फ अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल की।
OTT Platform पर यूजर्स को अलग-अलग तरह का कंटेंट देखने को मिल जाता है ओटीटी एप्स को इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं हालांकि कुछ ऐसे एप्स भी देखने को मिल जाते हैं जो बिल्कुल मुफ्त में अपनी सर्विस प्रदान करते हैं जैसे कि एमएक्स प्लेयर।
आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्में देखने को मिल जाती है देखा जाए तो ओटीटी एक बेहतरीन सर्विस है।
OTT Full Form in Hindi
OTT का फुल फॉर्म Over The Top होती है हिंदी में इसे ओवर द टॉप कहते हैं ओटीटी एक प्रकार की डिजिटल स्ट्रीमिंग सर्विस होती है जिस पर आपको मनोरंजन के कंटेंट देखने को मिलते हैं। ओटीटी का आनंद उठाने के लिए आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज के समय में यह ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं युवा पीढ़ी के मनोरंजन के लिए ओटीटी एप्लीकेशन जैसे कि Netflix, Amazon Prime, Disney Plus Hotstar आदि पहली पसंद बने हुए हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता के कारण बहुत से निर्माताओं द्वारा आज के समय में फिल्मों को बड़े पर्दे की बजाय OTT Platforms पर रिलीज किया जाता है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म कितने हैं
जब भारत में लॉकडाउन लगा था तब OTT प्लेटफार्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था और इसी समय से भारत में OTT का प्रसार काफी तेजी से बढ़ा है अगर ओरिजिनल कंटेंट क्रिएटर की बात करे तो वर्तमान में भारत में 40 ओटीटी प्लेटफार्म हैं जिनके नाम नीचे दिए गए हैं।
नेटफ्लिक्स | यप्प टीवी | अरे | उल्लू ऐप | एप्पल म्यूजिक |
डिज्नी प्लस हॉटस्टार | वीयू टीवी | ईरोज नाऊ | मूबी | स्पॉटिफाई |
अमेजन प्राइम | एशियानेट मोबाइल टीवी | हूक | मनोरमा मेक्स | गाना |
वूट | बिग फ्लिक्स | हंगामा प्ले | शेमारू मी | गूगल प्ले म्यूजिक |
जी 5 | डिजी वाइव | जियो सिनेमा | अहा | हंगामा |
अल्ट बालाजी | डिट्टो टीवी | होईचोई | कुई-बी | जियो सावन |
सोनी लिव | स्पूल | सन नेक्स्ट | यूट्यूब म्यूजिक | साउंड क्लाउड |
टीवीएफ प्ले | वीयू | एम एक्स प्लेयर | अमेजन म्यूजिक | विंक |
भारत के टॉप 10 OTT प्लेटफार्म सर्विस
कुछ रिपोर्ट की माने तो अमेरिका की बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा OTT यूजर मार्केट बन गया है भारत में OTT Platform जो सबसे अधिक लोकप्रिय और जिनका प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है वह कुछ इस प्रकार हैं।
- Netflix
- Amazon Prime Video
- Disney Plus Hotstar
- Voot Select
- Alt Balaji
- Jio Cinema
- Zee 5
- Sony Liv
- Mx Player
- Ullu
OTT Platform Services के कितने प्रकार हैं
OTT Platforms के द्वारा यूजर्स को कई तरह की सर्विस मुहैया करवाई जाती है आमतौर पर लोगों के द्वारा 3 तरह की OTT Services इस्तेमाल की जाती हैं आईए विस्तार से जानते हैं।
1. Subscription OTT
OTT Subscription Services में यूजर्स वीडियो स्ट्रीमिंग तभी कर पाते हैं जब उन्होंने इसके लिए पैड सब्सक्रिप्शन ली हुई होती है इस सर्विस में ग्राहकों को कुछ न कुछ भुगतान करना ही होता है, इसके सबसे अच्छे उदाहरण Netflix, Amazon Prime, Hulu आदि हैं।
2. Ad Based OTT Platform
Ad Based OTT Services के जरिए ग्राहकों को ऐसे वीडियोस देखने को मिलते हैं जिसमें Ad लगे हुए होते हैं इसके लिए ग्राहकों को पैसे देने की कोई आवश्यकता नहीं होती है इन वीडियोस में मोनेटाइजेशन विज्ञापन के जरिए ही हो जाता है इसका सबसे अच्छा उदाहरण यूट्यूब है।
3. Transaction Based OTT
Transaction Based OTT एक ऐसी सर्विस होती है जिसके अंदर यूजर Pay Per View के हिसाब से अपने पसंदीदा कंटेंट का आनंद उठाता है। इस सर्विस का मतलब होता है कि आप किसी भी फिल्म या वीडियो को देखने के लिए उसे किराए पर या फिर उसे खरीदकर उसका लुत्फ उठा सकते हैं इसके सबसे अच्छे उदाहरण VUDU व Apple iTunes हैं।
ये भी पढ़े
- दुनिया की सबसे बड़ी बैंक कौन सी है
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
- दुनिया का सबसे बड़ा धर्म कौन सा है
- रिज्यूम क्या होता है यह किस काम आता है
OTT प्लेटफार्म के क्या फायदे हैं
- OTT Platforms यूजर्स के लिए बहुत ही सुविधाजनक हैं यहां पर आप अपनी मनपसंद मूवी, वीडियो, टीवी सीरियल आदि कहीं भी कभी भी देख सकते हैं।
- पहले के समय में आपको अपना मनपसंद कंटेंट देखने के लिए टेलीविजन की आवश्यकता होती थी लेकिन आज के समय में आप अपने मोबाइल में ओटीटी के जरिए ही बड़ी ही आसानी से जो चाहें वह देख सकते हैं।
- ओटीटी प्लेटफॉर्म से आपके समय की काफी बचत होती है, क्योंकि आपको अपने मनपसंद कंटेंट को देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है।
- अगर आप ओटीटी सर्विस का आनंद उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप, कंप्यूटर, प्लेस्टेशन, अमेजन फायर स्टिक, टेबलेट आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ओटीटी की सहायता से कहीं भी Live Streaming कर सकते हैं, ओटीटी के आने से केबल कनेक्शन और फिजिकल कनेक्शन से छुटकारा मिल गया है।
- केबल कनेक्शन की तुलना में ओटीटी सर्विस का खर्चा कम होता है।
- ओटीटी सर्विस में आपको अपना मनपसंद कंटेंट देखने के लिए बहुत से विकल्प देखने को मिल जाते हैं नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर आदि।
- आप जब चाहें तब अपनी सब्सक्रिप्शन कैंसल कर सकते हैं।
OTT Platform और TV में क्या अंतर होता है
Cable TV और OTT Platforms दोनों पर ही मूवीज, टीवी सीरियल्स, न्यूज आदि देखे जाते हैं लेकिन इन दोनों के बीच बहुत अंतर है जिसके बारे में हमने आपको नीचे बता दिया है।
- Cable TV के लिए आपको एक सेटअप बॉक्स, डिश आदि की आवश्यकता होती है वहीं OTT के लिए आपको मात्र इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है।
- केबल टीवी पर सभी प्रोग्राम्स का एक निर्धारित समय होता है कि वह कंटेंट उसी समय देखने को मिलेगा जब उसका टेलीकास्ट किया जाएगा लेकिन OTT पर आप अपने पसंदीदा कंटेंट को जब चाहें तब देख सकते हैं।
- ओटीटी पर अपना मनपसंद कंटेंट देखते समय आपको उसके अंदर स्किप या फिर वीडियो को मूव फॉरवर्ड का ऑप्शन मिल जाता लेकिन केबल टीवी में आप कुछ भी स्किप नहीं कर सकते हैं।
- ऐसी बहुत ही वेब सीरीज हैं जो केबल टीवी पर उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें आप OTT के जरिए बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं।
FAQs – OTT का मतलब क्या होता है
ओटीटी क्या है?
ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी Over The Top एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जहां पर इंटरनेट का प्रयोग करके यूजर्स के द्वारा टेलीविजन शोज, फिल्म्स, वीडियोस आदि का आनंद उठाया जाता है। इन सभी का आनंद उठाने के लिए लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ना होता है और उसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होता है।
भारत में सबसे अच्छा OTT प्लेटफार्म कौन सा है?
बात की जाए सबसे अच्छे ओटीटी प्लेटफॉर्म की तो इनमें सबसे ऊपर नाम आता है नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ये सबसे अधिक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म भी हैं।
क्या सभी OTT प्लेटफार्म में सब्सक्रिप्शन लेना होता है?
जी नहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म का आनंद उठाने के लिए आपको इनमे से कई प्लेटफॉर्म में सब्सक्रिप्शन लेना होता है और उसके लिए आपको एक निर्धारित फीस देनी पड़ती है लेकिन कुछ OTT प्लेटफार्म विज्ञापन पर आधारित होते हैं जिनमें आप फ्री में एंटरटेन हो सकते हैं
ओरिजिनल कंटेंट वाले OTT प्लेटफार्म कितने हैं?
भारत में आपको 40 से भी ज्यादा ओरिजिनल कंटेंट वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म देखने को मिल जाते हैं जहां पर यूजर्स ओरिजिनल कंटेंट का आनंद उठाते हैं।
OTT प्लेटफार्म में फिल्मों की कमाई कैसे होती है?
कई निर्माताओं के द्वारा अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे कि डिजनी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम आदि पर बेचा जाता है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म एक फिल्म को खरीदकर उसके पैसे फिल्म निर्माताओं को दे देते हैं इस प्रकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म अपना बिजनेस करती है।
निष्कर्ष
तो कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इसमें हमने OTT प्लेटफार्म क्या होता है के बारे में जाना इस आर्टिकल में हमने आपको OTT के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने की कोशिश है आप कोई और जानकारी प्राप्त करने की सोच रहे हैं या हमारे लिए आपके पास कोई और सुझाव है तो आप आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।
हम आपके कमेंट का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल OTT Ka Full Form Kya Hai अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर जरूर करिएगा आज के लिए इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक के साथ।