भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी है 2023 में

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी है 2023: यदि आप भी कारों के दीवाने है तो आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर मार्केट में कौन सी कार का बोलबाला है जैसा कि हम सभी जानते है कि इंडिया किसी भी प्रोडक्ट के लिए काफी बड़ा बाजार है और इसमें कार का मार्केट भी पीछे नहीं है।

देश में गाड़ियों की खूब बिक्री हो रही है। हालही में कुछ रिपोर्ट सामने आयी हैं जिसमे इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के नाम सामने आये है। इस लिस्ट से आपको कार की बिक्री के बारे में काफी जानकारी मिल जाएगी।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

तो चलिए जानते हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें जहां तक बात करे मोबाइल की बिक्री की तो इसमें चीनी कंपनी शओमी का राज है। शओमी ने सैमसंग जैसी विश्व प्रसिद्ध कंपनी को पछाड़कर इंडिया में पहला मुकाम हासिल किया है। हालाकि कार की दुनिया में फिलहाल भारतीय कंपनी मारुती और जापानी कंपनी सुजुकी का जलवा दिख रहा है।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी है

हालही में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटो मोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स SIAM की रिपोर्ट सामने आयी है जिसमे बताया गया है कि एक महीने कौन सी कार की कितनी बिक्री हुई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 10 में से 7 कारें मारुती सुजुकी की है। बिक्री के हिसाब से टॉप 3 में सिर्फ मारुती की कार हैं।

इस लिस्ट में ज्यादातर ऐसी कार के नाम शामिल है जिनकी कीमत औसतन कम है। जैसे स्विफ्ट, बलेनो यह काफी सस्ती और किफायती कार मानी जाती हैं यह अपनी कम प्राइस और फीचर के चलते देशभर में मशहूर है। तो चलिए आपको इंडिया की मोस्ट सेलिंग कार की टॉप 10 लिस्ट बताते हैं।

1. बलेनो मारुती सुजुकी

नामबलेनो
एक्स शोरूम प्राइस6.49 लाख से शुरू
माइलेज22.94 kmpl
बॉडी प्रकारहेचबैक
इंजन1197 cc
सीटिंग कैपिसिटी5

पिछले महीने में मारुती कंपनी की बलेनो की 16,932 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

2. एरटीगा मारुती सुजुकी

नामएरटीगा
एक्स शोरूम प्राइस8.35 लाख से शुरू
माइलेज26.11 kmpl (CNG)
बॉडी प्रकारMUV
इंजन1462 cc
सीटिंग कैपेसिटी7

एक महीने में इस कार की एवरेज सेल 12,273 यूनिट्स रही है।

3. स्विफ्ट मारुती सुजुकी

नामस्विफ्ट
एक्स शोरूम प्राइस5.92 लाख से शुरू
माइलेज23.76 kmpl
बॉडी प्रकारहेचबैक
इंजन1197 cc
सीटिंग कैपेसिटी5

एक महीने में इस कार की कुल बिक्री 12,064 रही है।

4. नेक्सोन टाटा

पिछले कुछ समय में टाटा नेक्सोन की बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है पिछले महीने इसकी 12,053 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

नामनेक्सोन
एक्स शोरूम प्राइस7.70 लाख से शुरू
माइलेज22.07
बॉडी प्रकारSUV
इंजन1199 cc – 1497 cc
सीटिंग कैपेसिटी5

5. डिजायर मारुती सुजुकी

नामडिजायर
एक्स शोरूम प्राइस6.24 लाख से शुरू
माइलेज24.12 kmpl
बॉडी प्रकारसेडान
इंजन1197 cc
सीटिंग कैपेसिटी5

एक महीने में इस कार की करीब 11,997 यूनिट्स बेंची गयी थी।

6. ब्रेजा मारुती सुजुकी

नामब्रेजा
एक्स शोरूम प्राइस7.99 लाख से शुरू
माइलेज20.15 kmpl
बॉडी प्रकारSUV
इंजन1462 cc
सीटिंग कैपेसिटी5

सियाम रिपोर्ट अनुसार एक महीने में इस कार की कुल बिक्री 11,200 हुई है।

7. पंच टाटा

नामपंच
एक्स शोरूम प्राइस6 लाख से शुरू
माइलेज18.97 kmpl
बॉडी प्रकारSUV
इंजन1199 cc
सीटिंग कैपेसिटी5

टाटा पंच अपने सेगमेंट में भारत की सबसे सेफ कार मानी जाती है पिछले महीने इसकी 10,586 यूनिट्स बिकी थी।

8. ईको मारुती सुजुकी

नामईको
एक्स शोरूम प्राइस5.13 लाख से शुरू
माइलेज19.71 kmpl
बॉडी प्रकारमिनीवैन
इंजन1197 cc
सीटिंग कैपेसिटी7

पिछले महीने मारुती की ईको कार की करीब 10,581 यूनिट्स बिकी थी

9. हुंडई क्रेटा

नामक्रेटा
एक्स शोरूम प्राइस10.64 लाख से शुरू
माइलेज16.8 kmpl
बॉडी प्रकारSUV
इंजन1353 cc – 1497 cc
सीटिंग कैपेसिटी5

इस लिस्ट की पहली विदेशी कंपनी की कार हुंडई क्रेटा है जिसकी एक महीने की बिक्री लगभग 10,205 है।

10. वैगन आर मारुती सुजुकी

नामवैगन आर
एक्स शोरूम प्राइस5.47 लाख से शुरू
माइलेज25.19 kmpl
बॉडी प्रकारहेचबैक
इंजन998 cc – 1197 cc
सीटिंग कैपेसिटी5

रिपोर्ट अनुसार के महीने में इस कार की 10,181 यूनिट्स बेंची गयी थी।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की कंपनी

हर बार की तरह मारुती सुजुकी कंपनी भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों में टॉप पर है मारुती हर महीने एक लाख से भी अधिक कार बेचती है जो बाकि कंपनियों से कई गुना ज्यादा है।

रैंककार कंपनीपिछले महीने
1मारुती सुजुकी1,12,010
2टाटा40,043
3हुंडई38,831
4महिंद्रा28,445
5किया मोटर्स15,184
6टोयोटा10,421
7होंडा7,062
8रिनॉल्ट6,126
9स्कोडा4,788
10वोक्सवैगन4,709

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी है वैसे देखा जाए तो इस लिस्ट में शामिल ज्यादातर कार किफायती कारों की श्रेणी में आती है। यह बजट में होने के कारण ज्यादातर ग्राहक इन कारों को पसंद कर रहे हैं।

भले ही मोबाइल में विदेशी कंपनियों का जलवा दिख रहा है लेकिन कार के मामले में भारतीय कंपनी मारुती काफी आगे हैं हालाकि सेफ्टी के मामले में मारुती पीछे है लेकिन दूसरी भारतीय कंपनी टाटा सेफ्टी के लिए जानी जाती है जो इस लिस्ट में भी शामिल है।

ये भी पढ़े

Previous articleबॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर कौन है 2023
Next articleदुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन सी है 2023 में टॉप 10 लिस्ट
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here